In Association with

हिंदी भाषा का जो स्वरुप कविताओं में उजागर होता है वह अत्यंत आनंद प्रदान करने वाला होता है। सधे हुए कवि सम्मेलनों में प्रस्तुतिकरण के कौशल द्वारा कविताओं की मिठास में चार चाँद लग जाते हैं। यदि बात हास्य कविताओं की हो रही हो तो फिर मिठास और आनंद का एक नाभकीय विस्फोट होता है। हमारी अपनी नगरी में, भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन, १९ अगस्त की शाम को सुरम्य बनाने जा रहा है| इस कार्यक्रम में आपको सुनने को मिलेंगी अनेक चटपटी बातें और झिलमिलाती हुई कविताएं। भारत से पधारे आमंत्रित कवि अपनी मनमोहक रचनायें सुनाएंगे और हम उन कविताओं का आनंद उठाएंगे| आप में से अनेक लोग ओम आश्रम से परिचित ही होंगे| हमारे सभागार की संख्या बहुत सीमित है अतः आपसे अनुरोध है कि अपना स्थान अति शीघ्र सुरक्षित कर अपनी भाषा की मिठास के प्रसार में सहयोगी बनें| धन्यवाद|

हम आभारी है Event Sponsors

Contact us for more information & sponsorship

Amit Gulecha – (917) 825-1441 | Aparna Vohra – (918) 269-1433 | Ashok Chaturvedi –  (210) 289-0217
Pallavi Jhamnani – (336) 692-2197 | Meeta Narayan- (415) 748-7738 | Sanjay Singh – (201) 562-8559
Santanu Das – (918) 361-7472 | Sunil Khemalapure – (763) 732-3402 | Trinabh Shukla – (210) 544-6904

Close Bitnami banner
Bitnami